Two wheeler sales: कोरोना का असर. टू-व्हीलर भी नहीं खरीद पा रहे हैं लोग, 10 सालों में हुई सबसे कम बिक्री

|
Two wheeler sales: कोरोना का असर. टू-व्हीलर भी नहीं खरीद पा रहे हैं लोग, 10 सालों में हुई सबसे कम बिक्री

कोरोना महामारी के कारण रूरल इकोनॉमी की हालत खराब है. ग्रामीण भारत में लोगों की खरीदने की क्षमता घट गई है जिसके कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

बिक्री में गिरावट के दो प्रमुख कारण है. पहला कारण ये है कि वाहनों की कीमतें बढ़ गई हैं, दूसरा कारण ये है कि पेट्रोल का भाव आसमान छू रहा है. पेट्रोल करीब 10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गई है. ऐसे में लोगों के लिए बाइक पर चलना मुश्किल हो रहा है. ऑटोमोबाइल्स एसोसिएशन सियाम के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 10 साल के निचले स्तर पर आ गई. इसके अलावा देश में वाहनों की कुल थोक बिक्री (कारखानों से डीलरशिप को वाहनों की आपूर्ति) बीते वित्त वर्ष में छह फीसदी घट गई.

बीते वित्त वर्ष में विभिन्न कैटिगरी में वाहनों की कुल बिक्री घटकर 1,75,13,596 इकाई रह गई. 2020-21 में वाहन बिक्री का कुल आंकड़ा 1,86,20,233 इकाई रहा था. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में दोपहिया की थोक बिक्री 10 साल के निचले स्तर पर आ गई. वहीं पैसेंजर्स व्हीकल की थोक बिक्री 2017-18 और 2018-19 के स्तर से कम रही.

पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 13 फीसदी का उछाल

आंकड़ों के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 30,69,499 वाहन पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 27,11,457 वाहन थी. यदि 2020-21 को छोड़ दिया जाए, तो तिपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 19 साल में सबसे कम है. इसके साथ ही कमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी बीते वित्त वर्ष में पांच साल में सबसे निचले स्तर पर है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट

हालांकि, दोपहिया की कुल बिक्री 11 फीसदी घटकर 1,34,66,412 इकाई पर आ गई. इससे पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया की बिक्री 1,51,20,783 इकाई रही थी. वित्त वर्ष के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,60,995 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,19,446 रही थी. कमर्शियल वाहनों की बिक्री 5,68,559 इकाई से बढ़कर 7,16,566 इकाई पर पहुंच गई.

मार्च में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में 4 फीसदी की गिरावट

सियाम के आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2022 में देश में पैसेंजर व्हीकल्स की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में चार फीसदी घटकर 2,79,501 इकाई रह गई. मार्च, 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2,90,939 इकाई रही थी.

मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट

मार्च में दोपहिया वाहनों की बिक्री 21 फीसदी घटकर 11,84,210 इकाई रह गई. मार्च, 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,96,806 इकाई रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल बिक्री 21 फीसदी घटकर 9,93,996 इकाई से 7,86,479 इकाई रह गई. स्कूटरों की बिक्री भी 21 फीसदी घटकर 3,60,082 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में दोपहिया कंपनियों ने 4,58,122 स्कूटर बेचे थे.

PLI योजना का मिला लाभ

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि बीता साल उद्योग के लिए बड़ी चुनौतियां वाला रहा. इस दौरान उद्योग को नया सबक सीखने को भी मिला. आयुकावा ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग ने अपनी मूल्य श्रृंखला को कायम रखने के लिए इन चुनौतियों के खिलाफ जमकर संघर्ष किया. इस दौरान सरकार ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, फेम योजना के विस्तार के जरिये उद्योग को समर्थन दिया.

बिते वित्त वर्ष निर्यात में आया उछाल

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि कुल मिलाकर वाहन उद्योग की बिक्री में बीते वित्त वर्ष में छह फीसदी की गिरावट आई. मेनन ने कहा, सभी खंडों को आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है, और उद्योग 2020 की शुरुआत से इस तरह के व्यवधानों से पूरी तरह उबर नहीं पाया है. हालांकि, बीते वित्त वर्ष में देश से वाहनों का कुल निर्यात बढ़कर 56,17,246 इकाई पर पहुंच गया, जो 2020-21 में 41,34,047 इकाई रहा था.

Tags

Share this story

featured

Trending