टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के यूजर्स को झटका, अब इस सस्ते प्लान में नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar का फायदा

|
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के यूजर्स को झटका, अब इस सस्ते प्लान में नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar का फायदा

Airtel: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स हैं जो कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा ओटीटी का भी फायदा ऑफर करते हैं. लेकिन अब कंपनी ने 400 रुपये से कम कीमत में आने वाले एक रिचार्ज प्लान से Disney+ Hotstar Mobile बेनिफिट को रिमूव कर दिया है.

399 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ पहले प्रीपेड यूजर्स को Disney Plus Hotstar का बेनिफिट दिया जाता था लेकिन अब इस प्लान में ऐसा कुछ भी आप लोगों को मिलने वाला नहीं है. अगर आप भी इस प्लान से रिचार्ज करते थे और आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार बेनिफिट चाहिए तो बता दें कि अब भी कंपनी के पास तीन ऐसे प्लान्स मौजूद हैं जिनके साथ ओटीटी बेनिफिट दिया जा रहा है.

399 रुपये वाले इस प्लान के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार के अलावा कंपनी की तरफ से हर रोज 3 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं. अगर आपके पास 5जी डिवाइस है और आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5जी सर्विस आ गई है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं.

डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान के साथ कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जैसे कि फ्री हेलोट्यून, एक्स्ट्रीम प्ले, अपोलो 24/7 सर्किल और विंक म्यूजिक का फायदा मिलता है.

399 रुपये वाले प्लान से डिजनी प्लस हॉटस्टार बेनिफिट रिमूव होने के बाद अब कंपनी के पास केवल तीन ही ऐसे प्लान बचे हैं जिनके साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार का फायदा आप लोगों को मिल सकता है, इन प्लान्स की कीमतें हैं, 499 रुपये, 839 रुपये और 3359 रुपये.

Tags

Share this story

featured

Trending