MP Govt: सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में किया 548 करोड़ रु से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
संवाददाता अंकित कुमार
MP: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जबलपुर में 548 करोड़ रु के अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। मुख्य मंत्री चौहान ने जिले के कटंगी में मंच से कहा कि वह कटंगीवासियों के अपार प्रेम के लिए धन्यवाद करते हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर जबलपुर की 29 कालोनियों सहित प्रदेश भर की 2 हजार 792 कॉलोनियों को वैध करने का ऐलान करते हुए कहा कि गरीबों की मेहनत की कमाई को जाया नहीं जाने देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा सपना है कि किसी भी गरीब को बिना जमीन और घर के नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब को जमीन का पट्टा देकर मालिकाना हक दिया जाएगा।
अभी जलबपुर में गरीबों के लिए 900 से अधिक घर बनाने जा रहे हैं, वहीं आगे भूमि ढूंढते जाएंगे और घर बनाते जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर ने सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ किया।
सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे धीरे 3,000 रु तक ले जाने की घोषणा की। इसके साथ ही महिलाओं को राजनीति में लाने के मकसद से राज्य की सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान कहा कि बच्चों को हाई क्वॉलिटी शिक्षा देने के लिए प्रदेश में मुख्य मंत्री राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। जिनमें लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास और प्ले ग्राउंड सभी व्यवस्थाएं होंगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में सरकारी भर्ती तो चल ही रही है। इसके साथ ही स्व-रोजगार योजनाएं भी चल रही हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्य मंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8,000 रु से 10,000 रु हर महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इस दौरान कहा गया है कि जल जीवन मिशन के तहत नल से हर घर शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनता की लाइफ बदलने का कार्य कर रही है।

