Mahindra Global Event 2023 : महिंद्रा ने लॉन्च की इलैक्ट्रिक THAR.e, मिलेगा 5-सीटर केबिन, जानिए कीमत
Mahindra Global Event 2023: आखिरकार महिंद्रा ने नई थार इलैक्ट्रिक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित इवेंट में इस गाड़ी को पेश किया है। गाड़ी में जबरदस्त फीचर दिए गए हैं जो इलेक्ट्रिक बाजार में बड़ा धमाका करेगी।
नई महिंद्रा थार.ई को INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसे 5-डोर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ मल्टी हेक्सागोनल फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और ग्रीन कलर की सीट्स का इस्तेमाल किया है। इसमें आकर्षक चौकोर हेडलाइट और थार.ई बैजिंग के साथ चौकोर काली ग्रिल नजर आती है। इस कार का व्हीलबेस 2775-3000mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 300mm है।

साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी में नए लोगो का प्रयोग भी किया है। इसमें LED DRLs के चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में ब्लैक-आउट बंपर दिए गए हैं, जो सामने से गाड़ी की शोभा 4 गुना बढ़ा देते हैं।

इस इलैक्ट्रिक थार को खरीदने की चाहत कईयों को होगी, लेकिन इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए में लॉन्च कर सकती है।

