MG Comet EV: एमजी कॉमेट ईवी 19 अप्रैल, 2023 को भारत में करेगी डेब्यू. आएगी नई इलेक्ट्रिक कार, क्या होगी रेंज और कीमत?
MG Comet EV: एमजी मोटर 19 अप्रैल, 2023 को भारत में अपकमिंग कॉमेट ईवी का डेब्यू करेगी. कॉमेट ईवी ब्रांड के इंडियन पोर्टफोलियो में सबसे छोटा व्हीकल होगा और ये इंडियन ऑटो मार्केट में बिक्री के लिए सबसे छोटा ऑल-इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल साबित होगा. संभावना है कि अगले कुछ महीनों में एमजी कॉमेट ईवी की कीमतों की जानकारी भी सामने आ जाएगी.
एमजी कॉमेट ईवी कंपनी SAICs GSEV(ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल) बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये लंबाई में 2,974mm, हाईट में 1,631mm और चौड़ाई में 1,505mm है. कॉमेट ईवी तीन दरवाजों वाली हैचबैक है ये इस तरह की बॉडी स्टाइल के साथ आने वाली पहली कार है. चार सीटों वाला ईवी 2,010mm व्हीलबेस के साथ आएगा.
फिलहाल पावरट्रेन डिटेल्स की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन, संभावना हैं कि एमजी कॉमेट ईवी लगभग 20kWh की बैटरी कैपेसिटी से लैस होगी. बैटरी को टाटा ऑटोकॉम्प से लोकली सोर्स्ड से लिया जाएगा और कार में लगभग 250 किलोमीटर की आईसीएटी-सर्टिफाइड रेंज हो सकती है. कॉमेट ईवी के लगभग 45hp पावर आउटपुट के साथ सिंगल, रियर-एक्सल मोटर से लैस होने की उम्मीद है.
अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी. इसमें हर साइड पर दो कंट्रोल सेट मिलेंगे. इसे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए पेश किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेट ईवी को इंडिया में असेंबल किया जाएगा और एमजी कॉमेट ईवी को एक प्रीमियम अर्बन इलेक्ट्रिक रनअबाउट की पोजिशन में रखा जा सकता है. इसके हिसाब से इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

