Nothing Phone (2a) इस दिन लांच होगा
नई दिल्ली : नथिंग फोन-2ए ( Nothing Phone (2a) ) स्मार्टफोन का इंतजार खत्म होने को है। फोन की लॉन्चिंग पांच मार्च की शाम 5 बजे होगी। फोन ग्लोबल लॉन्च के साथ भारत में भी दस्तक देगा। यह फोन काफी खास होने वाला है, क्योंकि यह पहला मेड इन इंडिया नथिंग स्मार्टफोन होगा। साथ ही इस बार नथिंग इवेंट इंडिया में हो रहा है।
इस खास इवेंट पर नथिंग फोन के साथ नथिंग नेकबैंड प्रो और नथिंग बड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। नथिंग नेकबैंड प्रो पहला नेकबैंड होगा, जिसमें पहली बार 50डीपी हाइब्रिड एनएनसी सपोर्ट दिया जाएगा।
इसके अलावा नथिंग बड्स में बेस्ट इन क्लास एएनसी सपोर्ट दिया जाएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन को दो ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। नथिंग फोन 2ए की बात करें, तो फोन की डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गई है।
इसमें फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। नथिंग फोन 2ए की डिजाइन नथिंग फोन-1 से काफी अलग होगी। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में राइट साइड पावर बटन दिया गया है।

