Poco C65 हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फुल डिटेल

|
Poco C65 हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फुल डिटेल

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco C65 को लांच कर दिया है। Poco के इस नए स्मार्टफोन में आपको कई फीचर्स मिलते हैं। फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 जीवी रैम और शानदार डिस्प्ले भी मिल रही है। Poco C65 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच ता वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल रही है।

फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस फोन में प्रोसेसर, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर कर रही है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पोको 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ओएस MIUI 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन की कीमत की जानकारी पोको आने वाले दिनों में देगी। फोन की कीमत की बात करें तो इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 10 हजार 700 रुपए है, जबकि 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12 हजार 400 रुपए के करीब है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है।

Tags

Share this story

featured

Trending