Stock Market Update: बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में रौनक, जानिए कैसा रहा बीते वर्षो का रिकॉर्ड?
Stock Market: बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी 60 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार निवेशकों को उम्मीद है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में इजाफा देखने को मिल रहा है.
जिसकी वजह से रेलवे और इंफ्रा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले मंगलवार को शेशर बाजार 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में साढ़े 3 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. वैसे बीते 10 साल के आंकड़ों को देखें तो बीते 11 बजट में सेंसेक्स और निफ्टी 7 बार गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी में रौनक
23 जुलाई यानी आज की बात कर करे, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 90 अंकों की तेजी के साथ 80,579.22 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि बाजार ओपन होने के दौरान सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स 80766.41 अंकों पर दिखाई दिया था.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 10.35 अंकों की तेजी के साथ 24,519.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 59.65 अंकों की तेजी के साथ 24,582.55 अंकों पर ओपन हुई थी.
तेजी और गिरावट वाले शेयरों की बात करें
अगर बात तेजी वाले शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आयशर मोटर्स में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अल्ट्रा सीमेंट के शेयर में सवा एक फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. एनटीपीसी, एलएंडटी और ग्रासिम के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है. अगर गिरावट वाले शेयरों की करें तो श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बीपीसीएल, विप्रो, पावरग्रिड और हिंडाल्को के शेयर एक फीसदी से कम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
इससे पहले हम बीते 10 बरस की बात करें, पहले साल 2014 और 2019 के जुलाई के पूर्ण बजटों की चर्चा करना जरूरी है. क्योंकि ये वो दो साल हैं जब नई सरकार बनी और बजट पेश हुआ. दोनों ही सालों में बजट के दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. 5 जुलाई 2014 बजट पेश होने के बाद निफ्टी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. एक दिन पहले 4 जुलाई को निफ्टी 7,585 अंकों पर था. जोकि 5 जुलाई को 7,567.75 अंकों पर आ गया. वहीं सेंसेक्स में भी 0.28 फीसदी अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. 5 जुलाई को सेंसेक्स 25,444.81 अंकों से घटकर 25,372.75 अंकों पर आ गया था.
अगर बात साल 2019 करें तो 10 जुलाई को बजट पेश हुआ था. उस बजट को भी शेयर बाजार में ज्यादा पसंद नहीं किया गया. सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी बजट वाले दिन 11,946.75 से नीचे गिरकर 11,811.15 अंकों पर बंद हुआ था. उस दिन निफ्टी में 1.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स 39,908.06 अंकों से नीचे गिरकर 39,513.39 अंकों बंद हुआ. यानी सेंसेक्स में भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

