Maruti की इस कार पर मिल रहा 65 हजार तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट पर 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 31 अप्रैल तक वैलिड है। कंपनी के इस ऑफर के साथ स्विफ्ट की बिक्री में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एलएक्सआई एएमटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी ने सिर्फ 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मुहैया कराया है। मारुति स्विफ्ट के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि मार्च 2023 में स्विफ्ट की कुल 17,559 यूनिट बिकी हैं। वहीं, फरवरी में इसकी केवल 13623 यूनिट बिकी थीं।

