UP मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से, CCTV कैमरे की निगरानी में होंगे एग्जाम

UP मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से, CCTV कैमरे की निगरानी में होंगे एग्जाम

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बार परीक्षा कड़े सुरक्षा व्यवस्था में होगी. एग्जाम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.

मैलवी, मुंशी, कामिल व फाजिल की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेंगी. एग्जाम 13, 14, 15,19, 20 और 21 फरवरी तक होगा. परीक्षा 2 पालियों में होगी.

पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. परीक्षा का आयोजन परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार निर्धारित किए गए केंद्रों पर होगी. परिषद की वेबसाइट से छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले अपने निर्धारित एग्जाम सेंटरों पर पहुंचना होगा. प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड या वोटर आई कार्ड भी लेकर जाना होगा.

वहीं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. बोर्ड ने सैंपल पेपर भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. 

वहीं परीक्षा केंद्रों की निगरानी इस बार पुलिस के साथ एलआईयू भी करेगी. एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 भी लगाई जाएगी. नकल विहीन परीक्षा आयोजित करने के लिए बोर्ड पूरी तैयारी कर रहा है. इस बार पिछली बार से अधिक सुरक्षा एग्जाम सेंटरों पर रहेगी. पिछली बार 4 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

Share this story