दिया मुखर्जी, गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का बिग ब्लॉस्ट सांग 'Dhak Dhak Karela Jiyarva' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

|
दिया मुखर्जी, गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का बिग ब्लॉस्ट सांग 'Dhak Dhak Karela Jiyarva' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज 

बला की खूबसूरत दो बंगाली बाला एक साथ भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ गई हैं। वे दोनों एक्ट्रेस एक साथ बिजली गिराते हुए भोजपुरी का बिग ब्लॉस्ट सांग 'धक धक करेला जियरवा' लेकर आई हैं, जिसमें अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाकारी से हर किसी पर चक्कू छुरियां चला रही हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, जो दोनों अदाकारा की आवाज पर फिट बैठ रही है। इस गाने से एक बार फिर गोल्डी यादव ने अपनी मन मोहिनी स्वर से सबका दिल जीत लिया है। यह सांग देखने और सुनने पर मन मयूर झूम उठता है और बार बार देखने और सुनने मन करता है।

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि अट्रैक्टिव लुक में स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी वेस्टर्न लुक में आँखों पर चश्मा लगाये हुए हैं। वे बुलेट के पास आती हैं, स्टाइल में पोज देती हैं और अपने अपने क्रश के बारे में बखान करती हैं। इस गाने में वे दोनों कमर के लटका झटका मारकर हर किसी को मदहोश कर रही हैं। वे दोनों कहती हैं कि... 'करिया बुलेट पर चश्मा लगाके लागेला एकदम जहरवा, जब मारेला, जब मारेला मुसुकिया ए जान धक धक करेला जियरवा...'

इस गाने को लेकर स्नेहा बकली ने कहा कि 'यह सांग करके मुझे बहुत मजा आया है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद।'

वहीं दिया मुखर्जी ने कहा कि 'मेरा लक बहुत अच्छा है, जोकि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ने का मौका मिला। रत्नाकर कुमार सर बहुत अच्छे अच्छे सांग बनाते हैं। इस बिग ब्लॉस्ट सांग में काम करके मुझे एक नया अनुभव मिला है। यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'धक धक करेला जियरवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी और स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी करके वेस्टर्न लुक में बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Tags

Share this story

featured

Trending