रायपुर में लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि, कोरबा के भव्य देवांगन बने गायन प्रतियोगिता के विजेता

|
रायपुर में लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि, कोरबा के भव्य देवांगन बने गायन प्रतियोगिता के विजेता

Mumbai (Anil Bedag) : रायपुर के सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के सभागार में सुरों की एक भावनात्मक और यादगार शाम सजी, जब स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित गायन प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों ने लता मंगेशकर के अमर गीतों को अपनी आवाज़ दी। देश के विभिन्न हिस्सों से आए 457 प्रतियोगियों में से कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 20 प्रतिभागियों ने अंतिम मंच पर अपनी गायकी से निर्णायकों और श्रोताओं का दिल जीत लिया।

S

अंततः कोरबा के भव्य देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाज़ी मारी, जबकि रांची की सोनम पाठक दूसरे और जगदलपुर की प्रथा दुबे तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में देश के प्रतिष्ठित संगीतज्ञ शामिल थे, जिनके मार्गदर्शन ने प्रतियोगिता को ऊँचा स्तर दिया। विजेताओं को 6 फरवरी 2026 को लता जी की पुण्यतिथि पर संगीतकार उत्तम सिंह के हाथों सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन लता जी की संगीत विरासत को सजीव श्रद्धांजलि बनकर उभरा।

Tags

Share this story

featured

Trending