OMG 2 Teaser: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का टीजर हुआ रिलीज, यहाँ देखे टीजर

|
OMG 2 Teaser: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का टीजर हुआ रिलीज, यहाँ देखे टीजर

OMG 2 Teaser​: मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म ओह माय गॉड 2 का टीजर 11 जुलाई यानी आज रिलीज कर दिया गया है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. वह लंबी जटाओं और माथे पर राख लगाए दिख रहे हैं.  भगवान शिव के भक्त का किरदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. इसके अलावा मूवी में यामी गौतम भी नजर आएंगी. टीजर को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. 

क्या है फिल्म का टीजर?


गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार 'ओह माय गॉड' में नजर आए थे, जिसमें वे भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाते दिखाए दिए थे, लेकिन 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय शिव जी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म शिव और उनके भक्तों पर आधारित है. 

बता दें कि डायरेक्टर अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ओह माई गॉड 2 मूल फिल्म की अगली कड़ी है, पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने जहां भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. वहीं, इस बार वह भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. इसकी टैग लाइन है - रख विश्वास, तू है शिव का दास. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा. 

Tags

Share this story

featured

Trending