एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, चंद्रयान-3 को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो

|
एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, चंद्रयान-3 को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो

एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर 'चंद्रयान-3' से जोड़कर एक फोटो शेयर की थी, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद एक्टर प्रकाश राज ने बयान जारी कर सफाई भी दी थी. अब हिंदूवादी संगठनों ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह कदम हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने उठाया है और एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल, प्रकाश राज ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में लुंगी और शर्ट पहना एक कार्टून कैरेक्टर दो जग में चाय को ऊपर-नीचे करता नजर आता है. उन्होंने इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा कि विक्रमलैंडर ने चंद्रमा से पहली तस्वीर भेजी है. उनके इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.


 

एक्टर प्रकाश राज के इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स ने इसे अंध विरोध बताया. एक यूजर ने कहा कि इस तरह की तस्वीर शेयर करके आप हमारे वैज्ञानिकों का मजाक उड़ा रहे हैं. चार्ली नाम के एक हैंडल से लिखा कि चंद्रयान मिशन बीजेपी का नहीं, बल्कि इसरो का है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो वह भारत देश की सफलता होगी, किसी पार्टी की नहीं. आप क्यों चाहते हैं कि यह मिशन फेल हो जाए. बीजेपी महज एक सत्ताधारी पार्टी है. एक दिन वह चली जाएगी. इसरो कई सालों तक रहेगा और हमें गर्वित करता रहेगा.

एक्टर प्रकाश राज ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि नफरत को सिर्फ नफरत दिखती है. जो हमारे केरल के चायवाले का जश्न मना रहे थे. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देख लिया? अगर आपको मजाक समझ नहीं आया तो यह मजाक आप पर है.

Tags

Share this story

featured

Trending