प्राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘मेरे लिये डील्‍स पूरी करना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ’’

|
प्राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘मेरे लिये डील्‍स पूरी करना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ’’

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग्‍स इंडिया’ में सबसे युवा रियल्‍टर के तौर पर प्राजेश भाटिया ने लक्‍जरी रियल एस्‍टेट मार्केट पर गहरा असर डाला है। अपने भाई कर्मेश भाटिया के साथ मिलकर वह ‘भाटिया’ नाम को इंडस्‍ट्री का पावरहाउस बनाना चाहते हैं। असाधारण जगहें बनाने को लेकर अपनी साझा लगन के साथ दोनों भाई अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं से बढ़कर पेशकश करने और शान-ओ-शौकत तथा खूबसूरती के नये मानक तय करने के लिये समर्पित हैं।

प्राजेश के पास मिलियन-डॉलर डील्‍स को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। अपने तरीके पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सिर्फ डील्‍स पूरी करना ही सबकुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ। मैं ग्राहक की चाहत को सही तरीके से समझने और ऐसे इंटीरियर तैयार करने में विशेषज्ञ हूँ, जो उनकी जीवनशैली से मेल खाते हों। उनके लिये सही चीज की खोज में अक्‍सर मैं पाँच से छह घर दिखा देता हूँ। इसके साथ ही निर्माण के मामले में मेरे भाई की दक्षता से ठोस आधार और गुणवत्‍ता सुनिश्चित होती है, जिनसे यह घर बेहद खास हो जाते हैं। साथ मिलकर हम आसानी से स्‍टाइल और सब्‍सटैन्‍स का संगम बना देते हैं। लक्‍जरी और खूबसूरती का दूसरा नाम बन जाने वाला ब्रैंड तैयार करने के लिये सटीकता, रचनात्‍मकता और बाजार की गहरी समझ चाहिये। ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में हमारी विशेषज्ञता दिखाते हुए मैं उत्‍साहित हूँ। हम दर्शकों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे लक्‍जरी रियल एस्‍टेट के बड़े-बड़े दांवों की दुनिया में कदम रखें।’’

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ लक्‍जरी रियल एस्‍टेट के परिदृश्‍य की एक दुर्लभ झलक देता है, जहाँ आकर्षक संपत्तियों के लिये तगड़े मोल-भाव होते हैं। इसे बनिजय एशिया ने बनाया है और इसका ग्‍लोबल लाइसेंस एनबीसी यूनिवर्सल फॉर्मेट्स ने दिया है। दो बार एमी के लिये नॉमिनेट हो चुकी इस ग्‍लोबल हिट का भारतीय संस्‍करण दर्शकों के लिए निश्चित रूप से जबर्दस्‍त डील्‍स और महत्‍वपूर्ण जानकारियां लेकर आएगा। 

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ की भव्‍यता को देखना ना भूलें, स्‍ट्रीमिंग हर शुक्रवार रात 8 बजे  सिर्फ सोनी लिव पर!

Tags

Share this story

featured

Trending