तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

|
तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

'जेठालाल' के परम मित्र 'तारक मेहता' के रोल में कई साल दर्शकों ने शैलेश लोढ़ा को देखा है। मगर दर्शकों को झटका तब लगा, जब अचानक एक्टर ने ऐलान किया कि वह शो छोड़ रहे हैं। उनकी शो के प्रड्यूसर असित मोदी के साथ अनबन की लगातार खबरें आई थीं। फिर आखिरकार शैलेश लोढ़ा ने चुप्पी तोड़ ये कहा था कि मेकर्स ने उनके बकाया पैसे नहीं दिए हैं। ऐसे में पिछले साल अप्रैल में एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया।

शैलेश लोढ़ा के आरोप पर मेकर्स का क्या कहना है

मीडिया ने जब शैलेश लोढ़ा से कानूनी मामले पर सवाल किया तो एक्टर ने जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ये मामला अब कानूनी रूप से जुड़ गया है। ऐसे में किसी भी तरह की टिप्पणी करना सही नहीं। वहीं TMKOC के प्रोडक्ट हेड सोहिल रमानी ने 'एचटी' से बात करते हुए कहा कि शैलेश लोढ़ा उनके परिवार की तरह है। उन्होंने कई बार एक्टर से फोन पर बात की है कि वह आए और तमाम कागजी कार्रवाई के बाद अपना बकाया ले जाए। मगर वह ऑफिर ही नहीं आए।

Tags

Share this story

featured

Trending