Singer Raju Punjabi Death: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Singer Raju Punjabi Death: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Singer Raju punjabi: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 21 अगस्‍त 2023 को निधन हो गया। वे राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के रहने वाले थे।

40 वर्षीय राजू पंजाबी का 22 अगस्‍त 2023 को अपराह्न तीन रावतसर में खेत्रपाल मंदिर के पास अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। मशहूर सिंगर राजू पंजाबी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। हिसार के निजी अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था।

मशहूर सिंगर राजू पंजाबी ठीक हो गए थे। इलाज करवाने के बाद अस्‍पताल से घर चले गए थे, मगर फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और दुबारा अस्‍पताल लाया गया। तब देर रात उनकी मौत हो गई। शव राजस्‍थान में उनके पैतृक कस्‍बे रावतसर लाया गया है।

राजू पंजाबी हरियाणवी-पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्ट्रीज में बड़ा नाम थे। राजस्‍थान में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके निधन से तीनों प्रदेशों में शोक की लहर है। मशहूर सिंगर राजू पंजाबी 10 हजार से भी अधिक गाने गा चुके थे।

बता दें कि सिंगर राजू पंजाबी का जन्‍म राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में साल 1990 में हुआ था। स्‍कूली शिक्षा भी यहीं से ली। वर्तमान में वे हिसार में कैमरी रोड पर रहते थे। राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्‍त 2023 को रिलीज हुआ था, जो उन्‍होंने अस्‍पताल में एडमिट होने के बावजूद रिलीज किया था।

Share this story