अंबेडकर विवाद पर बोले गृह मंत्री शाह कहा- कांग्रेस ने सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर फैलाई....
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस ने अंबेडकर को किस तरह से चुनाव हराया. कांग्रेस ने इसके लिए विशेष प्रयास किया और उनकी हार सुनिश्चित की, लेकिन कांग्रेस ने सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर भ्रांति फैलाने का प्रयास किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर के अपमान के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संसद में हुई चर्चा के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है. यह कांग्रेस ने इसलिए किया क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने फैक्ट के साथ विषय रखे, इससे ये तय हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया और आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ा दीं, न्यायपालिका का, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की साजिश की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस ने अंबेडकर को किस तरह से चुनाव हराया. कांग्रेस ने इसके लिए विशेष प्रयास किया और उनकी हार सुनिश्चित की. जहां तक भारत रत्न देने की बात है तो कांग्रेस के नेता को खुद को ही भारत रत्न देते रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी. बाबा साहब को भारत रत्न न मिले इसके लिए कांग्रेस हमेशा प्रयास करती रही.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं उस पार्टी से आता हूं जो अंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकती. राज्यसभा में मैंने जो कहा है कांग्रसे ने उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. कांग्रेस आरक्षण का भी विरोध करती रही है. 31 दिसंबर 1980 को मंडल आयोग की रिपोर्ट आई, उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, 1990 में जब गैर कांग्रेसी सरकार आई तब मंडल आयोग की रिपोर्ट शुरू हुई.