Sahara Co-operativ सोसाइटी में फंसा पैसा मिलेगा वापस, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे पोर्टल लॉन्च

|
Sahara Co-operativ सोसाइटी में फंसा पैसा मिलेगा वापस, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे पोर्टल लॉन्च

गृहमंत्री अमित शाह आज सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च करेंगे। जिन लोगों का पैसा सहारा में फंसा है उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है। जिस किसी का पैसा सहारा ग्रुप की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसा है वह इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारयन यूनिवर्सल मल्टिपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टिपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जिस किसी का पैसा फंसा है वह इस पोर्टल पर आवेदन कर सकता है।

दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने नौ महीने के भीतर 10 करोड़ निवेशकों का पैसा वापस करने का ऐलान किया था। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज को निर्देश दिया था कि वह 5000 करोड़ रुपए सहारा-सेपी रिफंड अकाउंट में ट्रांसफर करे। कोर्ट के फैसले के बाद निवेशकों के पैसे लौटाने का फैसला लिया गया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, सहारा की cooperative societies में जिन लोगों के कई सालों से रुपये फँसे हुए थे, उनके लिए कल एक विशेष दिन है। मोदी सरकार उन निवेशकों की जमा राशि को लौटाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है जिसके अंतर्गत कल "सहारा रिफंड पोर्टल" का शुभारंभ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की कटिबद्धता से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें अपनी मेहनत की कमाई वापस आने का इंतज़ार है।

वहीं को-ऑपरेटिव मंत्रालय की ओर से ट्वीट करके इस बाबत कहा गया है कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में "केन्द्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल" का शुभारंभ करेंगे ।

Tags

Share this story

featured

Trending