दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का खुलासा, 2000 करोड़ की कोकीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

|
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का खुलासा, 2000 करोड़ की कोकीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली में नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए इसे अंजाम दिया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 560 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन जब्त की है।

साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त कोकीन की कीमत 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पुलिस इस बरामदी के बाद नार्को-टेरर एंगल की भी जांच में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में इस रेड को अंजाम देते हुए इंटरनेशनल सिंडिकेट को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के मामले में अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामदगी बताई जा रही है।

कार्रवाई को लेकर एडिशनल सीपी/स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, "आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है। उसके 2 साथी हैं  हिमांशु और औरंगजेब। कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है। तुषार गोयल, हिमांशु और औरंगजेब के पास से करीब 15 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई।"

प्रमोद सिंह कुशवाह ने आगे कहा कि उन्हें तब पकड़ा गया जब वे रिसीवर को सप्लाई देने के लिए महिपालपुर एक्सटेंशन के गोदाम से बाहर आ रहे थे। गोदाम में बचा हुआ मारिजुआना और कोकीन बरामद हुआ। आगे और पीछे के लिंकेज मध्य पूर्वी देश की ओर इशारा करते हैं, एक प्रमुख हैंडलर को देखा जा सकता है। हाल के दिनों में यह सबसे बड़ी कोकीन की खेप है।"

Tags

Share this story

featured

Trending