पाकिस्तान से इराक जा रही तीर्थयात्रियों की बस पलटने से 35 लोगों की मौत, 23 घायल

|
पाकिस्तान से इराक जा रही तीर्थयात्रियों की बस पलटने से 35 लोगों की मौत, 23 घायल

पाकिस्तान से इराक जा रहे शिया तीर्थयात्रियों की एक बस मंगलवार देर रात मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में लगभग 35 लोगों की मौत और 23 अन्य के घायल होने की की खबर है।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के हवाले से बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात मध्य ईरान के यज्द प्रांत में हुआ। अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के मुताबिक हादसे में 23 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं।

अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह ने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे। जायरीन अरबईन के लिए इराक जा रहे थे, जो सातवीं शताब्दी में एक शिया पैगंबर की शहादत के 40वें दिन किया जाने वाला एक अनुष्ठान है।

Tags

Share this story

featured

Trending