64th Grammy Awards: भारत मूल की सिंगर फालगुनी शाह ने विदेश में नाम किया रौशन, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी मुबारकबाद

|
64th Grammy Awards: भारत मूल की सिंगर फालगुनी शाह ने विदेश में नाम किया रौशन, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी मुबारकबाद

संगीत की दुनिया के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 'ग्रैमी अवॉर्ड्स'  का शानदार समापन हुआ. इस इवेंट पर जिन विजेताओं के नाम सामने आए उनमें भारत मूल के दो लोगों को भी ग्रैमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

जिनमें से एक इंडियन अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह हैं. ऐसे में ये देश के लिए बड़े गर्व की बात है. इस ऐलान के बाद अब पीएम मोदी ने सिंगर फाल्गुनी शाह को सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट कर बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर के लिए कहा कि उन्होंने अपनी कला से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

फाल्गुनी शाह की जीत पर क्या बोले पीएम मोदी

ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन समापन के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने भारत मूल की इंडियन अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी को मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा- 'मुबारक हो फाल्गुनी शाह आपको बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. आपको आपके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

यहां देखें PM मोदी का ट्वीट

जीत की खुशी में क्या बोली थीं फाल्गुनी

भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर की थी. सिंगर ने बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक कैटेगरी (Best Children's Music Album) में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया और ग्रैमी अवॉर्ड पाया. बता दें, फाल्गुनी को 'अ कलरफुल वर्ल्ड' एलबम के लिए सम्मानित किया गया. सिंगर ने इस खबर को शेयर करते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया औऱ लिखा- 'आज मेरे पार शब्द नहीं हैं, कि क्या जादू था. ग्रैमी प्रीमियर पर शुरुआत में परफॉर्म करने का जो अवसर मिला वो सम्मान की बात है. और फिर उसके बाद बेहद टैलेंटेड और खास लोगों संग काम करने के चलते इस अवॉर्ड को घर ले जाना ये भी सम्मान की बात है. हम रिकॉर्डिंग अकादमी को इसके लिए दिल से धन्यवाद देते हैं. शुक्रिया.'

इन्हें भी मिला ग्रैमी अवॉर्ड

इंडियन अमेरिकन सिंगर फालगुनी शाह के अलावा म्यूजीशियन रिकी केज को भी ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. संगीतकार रिकी केज का ये दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है. रिकी को 64वें ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्ट न्यू एज एलबम कैटेगरी (Best New Age Album category) में 'डिवाइन टाइड्स' के लिए अवॉर्ड मिला है. उनके साथ स्टीवर्ट कोपलैंड को भी ये ट्रॉफी हासिल हुई है.

Tags

Share this story

featured

Trending