फीनलैंड और अमेरिका की तकनीक से बना चेन्नई का लाइटहाउस प्रोजेक्ट, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

|
फीनलैंड और अमेरिका की तकनीक से बना चेन्नई का लाइटहाउस प्रोजेक्ट, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई के लाइटहाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट के घरों को अमेरिका और फीनलैंड में इस्तेमाल होने वाले प्री-कास्ट कंक्रीट निर्माण तकनीक से बनाया गया है।

इसके चलते कम समय में प्रोजेक्ट पूरा हुआ। यह गरीबों के लिए वरदान साबित होगा।

लाइटहाउस प्रोजेक्ट में 1152 घरों का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत इन घरों को बनाने में 116 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। लाइटहाउस प्रोजेक्ट के उद्घाटन को भारतीय निर्माण उद्योग के लिए ऐतिहासिक दिन कहा जा रहा है। भारत में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री ने देशभर में छह जगहों पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। वह लगातार इस परियोजना पर कितना काम हुआ इसकी समीक्षा कर रहे थे। इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी की गई थी।

Tags

Share this story

featured

Trending