Corona New Variant XE: देश में कोरोना के नए एक्सई वेरिएंट ने दी दस्तक, जानिए नए वायरस के बारे में हर सवाल का जवाब

भारत में कोरोना वायरस के नए एक्सई वेरिएंट ( XE variant) ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक्सई वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है.
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र से जिस तरह से कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए गए है उसे देखने के बाद इसके संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 को मिलाकर बना है. यही कारण है कि एक्सई वेरिएंट पहले आए वेरिएंट से ज्यादा ताकतवर माना जा रहा है. विशेषज्ञों की ओर से की गई रिसर्च में पता चला है कि यह ओमिक्रॉन की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक है. बता दें कि एक्सई वैरिएंट का पहला मामला इसी साल 19 जनवरी को यूके में दिखाई दिया था.
क्या है कोरोनावायरस का XE वेरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह Omicron के दो स्ट्रेन् – BA.1 और BA.2 से मिलकर बना कोरोना वेरिएंट है. XE वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट से संबंधित है. विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं था लेकिन इस नए वेरिएंट को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
किस देश में पहली बार पाया गया XE वेरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के नए एक्सई वेरिएंट ने सबसे पहले 19 जनवरी को यूके में दस्तक दी थी.
एक्सई वेरिएंट वर्तमान में कहां मौजूद है
भारत में बुधवार को XE वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. XE वेरिएंट से 50 साल की महिला संक्रमित पाई गई है. इस महिला में किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं. वह 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंची थी और यहां आने पर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. यूके के अलावा, थाईलैंड और न्यूजीलैंड में भी XE वेरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ओमिक्रॉन एक्सई के क्या है लक्षण?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस वेरिएंट के अलग-अलग लक्षण दिखाई दे रहे हैं. किसी मरीज में इसके हल्के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो कुछ में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस वैरिएंट की गंभीरता काफी हद तक टीकाकरण पर निर्भर करती है. जिसे भी टीका लगा है उनमें इसके हल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जबकि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है उनमें गंभीर लक्षण देखने को मिल सकता है.
एक्सई वेरिएंट के लक्षणों की बात करें तो इससे संक्रमित मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी, त्वचा में जलन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्ट्रेस की समस्या आदि हो सकती है.
अभी तक ओमिक्रॉन के जितने भी वेरिएंट आए हैं वह ज्यादा गंभीर नहीं रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों को लगता है कि ये वैरिएंट भी उतना गंभीर नहीं होगा हालांकि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी हो सकती है.