Coronavirus Cases In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 मामले सामने आए, 62 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus Cases In India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 मामले सामने आए, 62 लोगों ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए हैं. 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद से देश में कोरोना के कुल 4,30,12,749 मामले हो गए हैं.

वहीं 23,087 एक्टिव केस हैं. रिकवरी की अगर बात की जाए तो कोरोना से कुल 4,24,73,057 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं 62 मौत के बाद देश में कुल मौतें 5,16,605 हो गई हैं. 1,81,89,15,234 लोगों को वैक्सीनेशन  हुआ है.

वहीं कल कोरोना के 1,581 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 4,30,10,971 हो गई थी, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 23,913 रह गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 33 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,543 पर पहुंच गई थी.

दिल्ली में कोरोना के मामले 100 के पार

दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से डरा दिया है. राजधानी में कोरोना वायरस के मामले एक दिन में न केवल सौ के पार आ रहे हैं, बल्कि अब तो इससे मौत भी होने लगी है. दरअसल, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. यहां बताना जरूरी है कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 पार कर गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण की दर 0.37 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 18,64,003 मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 26,148 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार तक 355 मरीज गृह-पृथकवास में थे. दिल्ली में अभी 3,101 निषिद्ध क्षेत्र हैं.

Share this story