Coronavirus In India: देश में कोरोना संक्रमण के 4362 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों ने गंवाई जान
देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब काफी कम हो गए हैं. तीसरी लहर के आने से बिगड़ी स्थिति में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
देशभर से आज कोविड संक्रमण के 4,362 नए मामले (Corona Cases In India) सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 54 हजार रह गए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,15,102 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 54,118 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. मिनिस्ट्री ने बताया कि रविवार को भारत में संक्रमण से 9620 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,23,98,095 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में लगाईं गईं 4 लाख वैक्सीन
इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 6,12,926 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 77.34 करोड़ (77,34,37,172) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में अब तक 178.90 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं. बीते दिन 4,80,144 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,78,90,61,887 हो गया है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत है. देश में रिकवरी रेट अब 98.68 प्रतिशत हो गया है.