National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी-राहुल गांधी को ED के सवालों के जवाब देने में क्या परेशानी- BJP
| Jul 21, 2022, 09:47 IST
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन करने वाले हैं.
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी ने भी गुरुवार को हमला बोला है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कांग्रेस अब जेबी संस्था हो चुकी है. अब कांग्रेस की संपत्ति भी परिवार की जेब में लाने की तैयारी की जा रही है.

