Omicron XBB Variant: देश में ओमिक्रॉन का एक और नया XBB वैरिएंट मिला, 59 जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद आया सामने

|
Omicron XBB Variant: देश में ओमिक्रॉन का एक और नया XBB वैरिएंट मिला, 59 जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद आया सामने

देश में ओमिक्रॉन का एक और नया उप वैरिएंट मिला है। वैज्ञानिकों ने इसे XBB का नाम दिया है जो ओमिक्रॉन से जुड़े सभी उप वैरिएंट में सबसे अधिक गंभीर माना जा रहा है। अभी तक यह उप वैरिएंट बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में था लेकिन बीते कुछ महीनों में ही ये भारत के कई राज्यों तक पहुंचा है।

इनमें प. बंगाल, ओड़िशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, भारत में अब तक 59 जीनोम सीक्वेंसिंग में एक्सबीबी वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं रोगियों की संख्या के आधार पर देखें तो करीब 82 कोरोना मरीजों में यह उप वैरिएंट मिला है।

ऐसे बनता है नया वैरिएंट
नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर-आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने बताया कि जब किसी एक मरीज के शरीर में दो उप वैरिएंट का मिलाप होता है तो उनसे एक और नया वैरिएंट बनता है और वह उस मरीज के जरिए समाज के दूसरे लोगों के शरीर में प्रवेश करता है। हालांकि, यह प्रक्रिया काफी दुर्लभ होती है लेकिन इससे इन्कार भी नहीं किया जा सकता है।

सिंगापुर में आया उछाल
भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार, बीते कुछ सप्ताह में सिंगापुर में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल है। यहां संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। अभी तक प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर इसे ओमिक्रॉन के नए उप वैरिएंट एक्सबीबी का असर बताया जा रहा है जो टीकाकरण के बाद भी लोगों को संक्रमित कर सकता है और एंटीबॉडी का स्तर भी कम कर सकता है।

संक्रमण के 2,678 नए मामले मिले, 10 मौत
देश में कोरोना के 2,678 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,23,997 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले 26,583 पर पहुंच गए है। इसके अलावा, अब तक 5,28,857 लोगों की मौत हुई है। भारत में दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है। अब तक देश में 4,40,68,557 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending