PM Narendra Modi Europe Visit: साल के पहले विदेशी दौरे पर जर्मनी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, बर्लिन में हुआ शानदार स्वागत
क्या रहेगा शिड्यूल
पीएम मोदी के बयान के मुताबिक वो जर्मनी की चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर 2 मई पहले बर्लिन पहुंचे. इसके बाद 3-4 मई को डेनमार्क में मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए कोपनहेगन जाएंगे. यहां वे द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. वहीं अपनी यात्रा के अंतिम दिनों में वे फ्रांस में भी रुकेंगे. यहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
जर्मन चांसलर से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज से मुलाकात कर वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों नेता छठी भारत-जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के कई मंत्री भी सामिल होंगे. पिछले साल दिसंबर में सत्ता में आए शॉल्ज के साथ पीएम मोदी की यह पहली बैठक होगी. इस दौरान पीएम मोदी और शॉल्ज एक व्यापारिक सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित भी करेंगे.

