भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एडवायजरी जारी, मनसुख मांडविया बोले- डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत

New Delhi: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस की लहर दस्तक दे रही है. हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया है. कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि लगातार घातक होता जा रहा है. आम आदमी के स्वास्थ्य पर दो तरफा हमले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए गए नियमों को दोहराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी खबर आ रही है कि अगले महीने की 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा.
जिसमें इससे संबंधित सभी सुविधाओं, स्टाफ और दवाइंयों के स्टॉक की जांच की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की मॉक ड्रिल भारत में की जा चुकी है जब कि पड़ोसी देश चीन में कोरोना की भयानक लहर आई हुई थी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि हमें फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराना नहीं है. उन्होंने देश का सांत्वना देते हुए कहा है कि अभी तक कोरोना के मार्केट में जितने वैरिएंट आए हैं उन पर हमारी वैक्सीन पूरी तरह से कारगर रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से चर्चा के लिए 27 मार्च को शाम 4.30 पर मीटिंग की जाएगी. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगी. इसी मीटिंग में मॉक ड्रिल से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी.
कोरोना वायरस और फ्लू के फैलने पर कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है,
- एडवायजरी में मंत्रालय ने लोगों को ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है. साथ ही कम हवादार जगहों पर भी जाने से बचने को कहा गया है. खासतौर पर बीमार व्यक्तियों और अधिक उम्र के लोगों के लिए इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
- सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर्स, मरीजों और वहां के स्टाफ को मास्क पहनकर रखना है. इससे वायरस के फैलने पर कंट्रोल किया जा सकेगा.
- मंत्रालय ने कहा है कि बंद जगहों पर और सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
- मंत्रालय ने एडवाजरी में लोगों को खांसने और छींकने के वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है. एडवायजरी में कहा गया है कि जब भी छींक या खांसी आए तो अपने मुंह को किसी साफ रूमाल या टिश्यू पेपर से जरूर ढंके.
- एडवाजरी में अपने हाथों को भी साफ रखने को कहा गया है. इसमें सलाह दी गई है कि लोगों को अपने हाथों को बार-बार धोना चाहिए और यह सुविधा न होने पर सेनेटाइज करते रहना चाहिए.
- एडवायजरी में उन लोगों को भी सलाह दी गई है जो कि पब्लिक प्लेसेज में थूंकते हैं, उन्हें भी ऐसा करने से मना किया गया है.
- एडवायजरी में कहा गया है कि अगर आपको कोरोना वायरस के या फ्लू के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत आपनी जांच करवाएं.
- मंत्रालय ने कहा है कि अगर आप फ्लू या कोरोना के किसी लक्षण से ग्रसित हैं तो अन्य लोगों से न मिलें.