कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, श्राद्ध के बाद हमारी पहली सूची जारी होगी
संवाददाता अंकित कुमार
New Delhi: केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने 60 सीटों पर चर्चा की है, बाद में फिर से मीटिंग होगी और इसके बाद हमारे प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें टिकटों पर चर्चा होगी। श्राद्ध के बाद हमारी पहली सूची जारी होगी, हम इस तरीके से चर्चा कर रहे हैं कि हम 15 तारीख के बाद पहली सूची जारी कर सकें।
अभी कांग्रेस के महासचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जैसा की कमलनाथ जी ने बताया कि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। कमलनाथ एवं डॉ. गोविंद सिंह ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया और काफी सीटों पर सकारात्मक माहौल में सौहाद्रपूर्ण चर्चा हुई। जिस तरीके से कमलनाथ समन्वय बना रहे हैं, उससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी की एक अप्रत्याशित जीत मध्य प्रदेश में होने जा रही है।
भाजपा में एक तरफ जहां सरफुटव्वल है वहीं कांग्रेस पार्टी में आत्मविश्वास है, यह आत्मविश्वास प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता के आशीर्वाद का आत्मविश्वास है, यह आत्मविश्वास भाजपा के खिलाफ 8.5 करोड़ जनता के जन आक्रोश का आत्मविश्वास है।
मध्य प्रदेश भाजपा में भ्रष्टाचार, घोटाले और विवाद है, आज ही 10 करोड़ का आदिवासी समाज से जुड़ा घोटाला उजागर हुआ। भाजपा के नेताओं और अफसरों ने फर्जी बिल लगाकर आदिवासियों के करोड़ों रुपए खा लिए।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में गारंटी दी कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, झूठे मुकदमे वापस लेंगे, 5 हॉर्स पावर तक बिजली माफ करेंगे, पुरानी पेंशन लागू करेंगे, 100 यूनिट बिजली मुफ्त एवं 200 यूनिट तक बिजली आधी कीमत में देंगे, महिलाओं को 1500 रुपए देंगे।
प्रियंका जी ने गारंटी दी कि देश में सबसे पहली स्कूली बच्चों के लिए योजना लागू करेंगे जिसमे पहली से आठवीं तक 500 रुपए देंगे, नवी एवं दसवीं के बच्चों को 1000 रुपए देंगे एवं ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों को 1500 रुपए देंगे। पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत हर बच्चा पैसा पाएगा, हर बच्चा आगे बढ़ता जाएगा। पहली नवरात्रि पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विजय की शुरुआत हो जाएगी।
एक प्रश्न के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को मध्य प्रदेश में झूठ की बौखलाहट है, जनता इनके झूठों से थक गई है, 23 दिन के बाद जनता को राहत मिलेगी जनता उस राहत का इंतजार कर रही है।