Coronavirus: देश में फिर बड़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटे में 656 नए मरीज आए सामने
Corona Virus Update: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से देश में अपने पैर पसारने लगा है. नए वेरिएंट JN.1 के आने के बाद से ही कोविड-19 धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3742 हो गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केरल में 128 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार भी एक्टिव हो गई है. इसके बाद चर्चा होने लगी है कि क्या संक्रमण पर काबू पाने के लिए फिर से पाबंदी लगाई जाएंगी.
देशभर 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए मामले
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 656 नए मामले सामने आए जिसमें की ज्यादातर मामले Coronavirus JN.1 वेरिएंट के हैं. महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4.5 करोड़ हो गई है.
केरल में सबसे ज्यादा मामले
रविवार को केरल में 128 मामले सामने आए. इसके बाद कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए. केंद्र और राज्यों ने नए जेएन.1 कोविड वेरिएंट पर चिंता जताई है. इस नए वेरिएंट के मामले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी पाए गए हैं. वहीं कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं.