Coronavirus Update: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, बीते 24 घंटों में 1890 नए केस दर्ज, 29 संक्रमितों ने तोड़ा दम

|
Coronavirus Update: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, बीते 24 घंटों में 1890 नए केस दर्ज, 29 संक्रमितों ने तोड़ा दम

Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1890 नए केस दर्ज किए गए हैं, जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का गंभीर विषय है।

देश में कोविड-19 संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, शनिवार को दर्ज किए गये नए मामले 210 दिनों में सबसे अधिक हैं। पिछले सात दिनों की तुलना में मामलों में 78% की वृद्धि हुई है, जबकि देश में इस दौरान 29 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना है।

शनिवार का केस काउंट पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा रहा है। बीते साल इस दौरान सबसे अधिक 1,988 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे। पिछले सात दिनों (19-25 मार्च) में वायरस के 8,781 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले सात दिनों में 4,929 से 78% अधिक है। यह पिछले सप्ताह में देखी गई 85% वृद्धि के बराबर है। देश में पिछले छह हफ्तों से कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

देश में कोरोना के दैनिक मामले लगभग आठ दिनों में दोगुने हो रहे हैं। दैनिक मामलों का सात-दिवसीय औसत शनिवार तक बढ़कर 1,254 हो गया था, जबकि आठ दिन पहले (17 मार्च) यह संख्या 626 थी, लगातार दूसरे हफ्ते महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों में देश में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 1,956 नए संक्रमण के केस दर्ज किए, जो पिछली अवधि में 1,165 से 68% अधिक था। जबकि हरियाणा, दिल्ली, यूपी, गुजरात, हिमाचल और गोवा में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है।

 

Tags

Share this story

featured

Trending