केन्या के रक्षा मंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ ने की द्विपक्षीय बैठक, अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

|
केन्या के रक्षा मंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ ने की द्विपक्षीय बैठक, अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

New Delhi: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अफ्रीकी देशों के साथ जुड़ाव को प्राथमिकता दी है।

साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने अपनी ओर से जुलाई 2023 में केन्या के आईएमओ (अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन) के महासचिव पद के लिए भी अपना समर्थन बढ़ाया था। इस बैठक से पहले केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई दी

साथ ही इस द्विपक्षीय बैठक में केन्या के रक्षा मंत्री अदन बेयर डुएले ने कहा कि मैं चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि भारत वैश्विक स्तर पर उन देशों में शामिल होने वाला चौथा देश बन गया है जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत और केन्या के बीच आजादी से पहले से चले आ रहे सौहार्दपूर्ण संबंधों की सराहना करना चाहता हूं और मैं इसे मान्यता भी देना चाहता हूं. हमारे देश में विशाल भारतीय-केन्याई आबादी रहती है। जब पीएम मोदी ने 2017 में हमारे देश का दौरा किया, तो यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी।

Tags

Share this story

featured

Trending