G20 Summi: जी20 में बांग्लादेश को न्यौता देने से रिश्ते हुए और मजबूत, पीएम मोदी की दुनिया भर में हो रही तारीफ
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी20 समिट में बांग्लादेश को 'मेहमान' के तौर पर बुलाने की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. खुद बांग्लादेश में भी उनके इस कदम को वाहवाही मिल रही है. इस साल जी20 की अध्यक्षता भारत के पास थी.
भारत ने वर्ल्ड लीडर्स की इस बैठक का एजेंडा तो तय किया ही, साथ ही बांग्लादेश को एक गेस्ट कंट्री के तौर पर न्यौता भेजा. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 की बैठक में भी शामिल हुईं और इससे इतर उन्होंने भारत के साथ एक द्विपक्षीय वार्ता भी की.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमीन ने भी भारत के न्यौता देने की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ' हमें बहुत गर्व है और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी कहा है कि मेहमान देश के तौर पर न्यौता देकर भारत ने उनका मान बढ़ाया है. और हम इसके लिए भारत के शुक्रगुजार हैं.'
उन्होंने जी20 दिल्ली घोषणापत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ' दिल्ली घोषणापत्र के लिए एक समझौता हुआ और ये प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की वजह से ही संभव हो पाया कि सभी देश एक घोषणापत्र पर सहमत हो गए. अन्यथा उससे पहले इस बात को लेकर काफी संशय था कि जी20 में कोई घोषणापत्र होगा भी या नहीं.'

