जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का ऐलान राज्य की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

|
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का ऐलान राज्य की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

प्रशांत किशोर ने अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

प्रशांत किशोर ने रविवार को यहां जनसुराज के महिला मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर जनसुराज के उम्मीदवार उतारने की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव में 40 सीटों पर महिला उम्मीदवार और 70 सीट मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा जाएगा।

जनसुराज के संस्थापक ने बिहार के मुस्लिम वोट का अपने साथ होने का दावा करते हुए कहा कि अब तक मुस्लिम वोट बैंक पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कब्जा रहा है। लेकिन अब मुसलमान वोट उनके साथ है। उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में 'जनता की सरकार' बनेगी।

प्रशांत किशोर ने समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने का दावा किया और कहा कि वर्ष 2030 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज 80 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारेगा। उन्होंने कहा, ''मैं केवल बात नहीं करता बल्कि महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देना चाहता हूं।'

जनसुराज के संस्थापक ने प्रतिपक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यादव का विकास के मॉडल पर बात करना हास्यास्पद है। वह केवल जाति, रंगदारी, शराब और बालू माफिया पर बात कर सकते हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending