सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम द्वारा लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन को किया सम्मानित

|
 सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम द्वारा लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन को किया सम्मानित 

दिल्ली: साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन को भी मिला सम्मान - स्वर कोकिला लता मंगेशकर से आशीर्वाद प्राप्त एवं मशहूर गायक अनूप जलोटा के सानिध्य में देश की अग्रणी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम द्वारा लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के ऑडिटोरियम में कल देर रात तक लता मंगेशकर के द्वारा गाए गीतों पर आधारित व्यस्क एवं बाल गायक कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी I

साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन

लखनऊ से पधारी सुर ताल संगम की संस्थापिका जया श्रीवास्तव के आयोजन और किशोर श्रीवास्तव के संयोजन एवं संचालन में इस कार्यक्रम में लगभग 20 गायक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव रंजन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल एवं आर के यादव की गरिमामय उपस्थिति रही I

a

कार्यक्रम में चयनित एनजीओ संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | नोएडा स्थित साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के चेयरमैन, सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर गरिमा पूर्ण तरीके से सम्मानित किया गया I 

a

इस मौके पर सक्षम, ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स, सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट, डीसी मेमोरियल ट्रस्ट को भी सम्मानित  किया गया | भव्य कार्यक्रम में समाजसेवियों, साहित्यकारों एवं कलाकारों के अलावा एनसीआर से आए सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I

Tags

Share this story

featured

Trending