Lithium: जम्‍मू कश्‍मीर में मिला लीथियम भंडार, देश को ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा, गुणवत्‍ता है उच्‍च

|
Lithium: जम्‍मू कश्‍मीर में मिला लीथियम भंडार, देश को ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाई देगा, गुणवत्‍ता है उच्‍च

Lithium Reserves: भारतीय भूविज्ञान सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने जम्मू संभाग के सलाल क्षेत्र में देश का पहला लीथियम भंडार खोज निकाला है। यहां कुल 59 लाख टन लीथियम का भंडार बताया जा रहा है।

बैटरियों की बढ़ती मांग और उनमें लीथियम आयन की आवश्यकता को देखते हुए यह भंडार काफी महत्वपूर्ण है। जम्मू संभाग के रियासी जिले में मिला लीथियम का विशाल भंडार काफी उच्च गुणवत्ता का है।

जम्मू-कश्मीर के भूगर्भ व खनन विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में भी विकास होगा और स्थानीय युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। जम्मू-कश्मीर के खनन विभाग के सचिव अमित शर्मा ने बताया कि लीथियम का उपयोग सौर ऊर्जा पैनल और इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने के लिए काफी अहम है।

अभी तक भारत पूरी तरह से आयात पर ही निर्भर था। अभी सर्वेक्षण से स्पष्ट है कि मां वैष्णो देवी धाम के उत्तर में हिमालय की तलहटी में सलाल क्षेत्र में मिला यह भंडार काफी उच्च गुणवत्ता का है। भारत के अलावा चीन और चुनिदा अन्य देशों में ही लीथियम का भंडार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि लीथियम बेशकीमती खनिज है और जी-20 सम्मेलन से पहले यह भंडार मिलने से जम्मू-कश्मीर अपने संसाधनों को दुनिया के समक्ष रख सकेगा।

जम्मू-कश्मीर के खनन विभाग के सचिव अमित शर्मा ने बताया कि अभी एडवांस शोध हुआ है। इसके बाद दो और एडवांस स्टडी होनी हैं और उसके बाद ही खनन कार्य आरंभ किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रियासी में लीथियम की खोज से जम्मू-कश्मीर क राजस्व भी बढ़ेगा और सरकार की नई नीति के तहत इसमें बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि लिथियम की यह खोज पूरे देश के लिए बड़ी बात है।

Tags

Share this story

featured

Trending