Manmohan Singh Funeral: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू, निगम बोध घाट पहुंचेगा पार्थिव शरीर, देश के तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

|
Manmohan Singh Funeral: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा शुरू, निगम बोध घाट पहुंचेगा पार्थिव शरीर, देश के तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh Funeral: भारत के दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह (92) का अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय लाया गया है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आखिरी बार नमन किया। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निगम बोध घाट पर श्रद्धांजलि देंगे. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा निगम बोध घाट जाएंगे. CDS, तीनों सेना प्रमुख भी अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित रहेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा से पहले कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई. खड़गे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी,अशोक गहलोत, वेणुगोपाल AICC में मौजूद रहे. अजय माकन, चिदंबरम, डीके शिवकुमार,धीरज गुर्जर मौजूद रहे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, अलका लांबा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पश्चिमी राजस्थान के अर्थशास्त्रियों और अर्थ विशेषज्ञों को गहरा आघात लगा. आर्थिक विषयों की विशेषज्ञ साध्वी प्रीति प्रियंवदा ने व्यक्त प्रतिक्रिया की. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने भारत को विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का काम किया था.

भारत देश सदैव उनकी नीतियों के लिए उनका ऋणी रहेगा. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. जोधपुर से भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यादें जुड़ी है. वित्त मंत्री रहते हुए जोधपुर में मनमोहन सिंह ने व्याख्यान दिया था. इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपना व्याख्यान दिया था. राजस्थान के अर्थशास्त्रियों के अलावा प्रबुद्धजनों ने शिरकत की थी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हर सवाल का सटीक जवाब दिया था.

Tags

Share this story

featured

Trending