New Parliament Building: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

|
New Parliament Building: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

New Delhi: रविवार (17 सिंतबर) को नए संसद भवन पर ध्वजारोहण समारोह होने जा रहा है. उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

पहले कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद पर तिरंगा फहराने वाले हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है, उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लोकसभा सचिवालय ने रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर बताया कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ रविवार, 17 सितंबर की सुबह 9.30 बजे नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. बयान में बताया गया कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर झंडा फहराया जाएगा.

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं होंगे. खरगे ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी देर से निमंत्रण मिला. इस संबंध में उन्होनें राज्यसभा महासचिव प्रमोद मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चिट्‌ठी लिखकर कहा है कि वे 17 सितंबर को नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने लिखा कि CWC की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं. उन्हें संसद के कार्यक्रम का निमंत्रण 15 सितंबर की शाम को मिला था, जबकि ये बैठक काफी दिन पहले से तय थी. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं वी.

मुरलीधरन के अलावा संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि सोमवार (18 सितंबर) से पुरानी बिल्डिंग में संसद का विशेष सत्र शुरू होगा. इसके बाद 19 सितंबर से सत्र की कार्यवाही संसद की नई बिल्डिंग में होगी और 22 सितंबर को नई संसद में ही विशेष सत्र का समापन होगा.

Tags

Share this story

featured

Trending