Parliament WS 2023: टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

Parliament WS 2023: टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

Parliament Winter Session 2023: टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। अब वे बाकी बचे हुए सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

दरअसल सभी सदस्य पार्लियामेंट की सुरक्षा में चूक के बाद हंगामा कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब वे नहीं मानें तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

उधर लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के पहुंचते ही विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा को लेकर हंगामा कर दिया। वहीं गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना से सभी चिंतित हैं। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। इस पर चर्चा भी होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल की घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें सतर्क रहना होगा। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न आने दें जो अराजक माहौल पैदा करते हैं। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।

बता दें कि कल यानी 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोकसभा की विजिटर्स वेल में बैठे दो युवकों ने सदन में छलांग लगा दी और कनस्तर से धुआं छोड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं 1 युवक अभी भी फरार है। फिलहाल गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।

Share this story