PM Modi's 73rd Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन आज, गृह मंत्री शाह से लेकर राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

|
PM Modi's 73rd Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन आज, गृह मंत्री शाह से लेकर राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

New Delhi: आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के इस मौके को और खास बनाने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सभी कैबिनेट मंत्री पीएम मोदी को बधाईयां दे रहे हैं।

देशभर के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाईयां दीं। इस खास मौके पर राष्ट्रपति से लेकर लोकसभा अध्यक्ष और ग्रह मंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।

अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है।

चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव "राष्ट्रहित सर्वोपरि" की प्रेरणा मिलती है।

ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके बाद उन्होंने हैप्पीबर्थडे पीएम का हैशटैग भी लिखा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप 'अमृत काल' में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं। देश की प्रगति, विश्व के कल्याण की जिस भावना से आप कार्य कर रहे हैं, उसने वैश्विक स्तर पर भारत को सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। ईश्वर आपको इसी ऊर्जा से देशसेवा को समर्पित रहने की शक्ति दें।


 

Tags

Share this story

featured

Trending