प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, US फर्म के सर्वे में बाइडेन को पछाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिया नेता बन गए हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिश जॉनसन जैसे नेताओं को पीछे छोड़ दिया है.
अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के सर्वे में दुनिया के 12 नेताओं को पीछे छोड़ दिया.
मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में पीएम मोदी 71% रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर हैं, जिनकी रेटिंग 66% हैं. इसके बाद तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का आता है. उन्हें 60% रेटिंग मिली है. ये सर्वे 13-19 जनवरी तक कराया गया.
6वें नंबर पर जो बाइडेन
इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 6वें नंबर पर हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में जापान के पीएम फुमियो किशिदा का नंबर आता है. किशिदा चौथे नंबर पर हैं. उन्हें 48% रेटिंग मिली है. उनके बाद 44% रेटिंग जर्मनी की चांसलर ओलाफ शोल्ज की है. वहीं, बाइडेन 43% रेटिंग के साथ 6वें नंबर पर हैं.
कैसे हुआ सर्वे?
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिक्ल इंटेलिजेंस वैश्विक स्तर पर गवर्नमेंट लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग्स और कंट्री ट्रेजेक्ट्रीज को ट्रैक करने का काम करती है. मॉर्निंग कंसल्ट ने 13 देशों के नेताओं की रेटिंग की है. इनमें भारत, अमेरिका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मेक्सिको, साउथ कोरिया, स्पेन, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं. ये रेटिंग्स हर देश के एडल्ट नागरिकों की 7 दिन के मूविंग एवरेज पर आधारित है. इस सर्वे में अमेरिका के 45,000 नागरिकों ने हिस्सा लिया है. वहीं, अन्य देशों में सैंपल साइज 3,000-5,000 रखा गया है.
जानिए कौन सा नेता किस नंबर पर?
नेता | देश | रेटिंग |
नरेंद्र मोदी | भारत के प्रधानमंत्री | 71% |
लोपेज ओब्राडोर | मेक्सिको के राष्ट्रपति | 66% |
मारिया द्रागी | इटली के प्रधानमंत्री | 60% |
फुमियो किशिदा | जापान के प्रधानमंत्री | 48% |
जो बाइडेन | अमेरिकी राष्ट्रपति | 43% |
जस्टिन ट्रूडो | कनाडा के प्रधानमंत्री | 43 % |
स्कॉट मॉरिसन | ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री | 41% |
पेड्रो सांचेज | स्पेन के राष्ट्रपति | 40% |
मून जे | कोरिया के राष्ट्रपति | 40% |