अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा के लिए आज 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बाबा बर्फानी के दर्शनों के इच्छुक ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर के 542 बैंक शाखों में सुविधा उपलब्ध करावाई गई है। इनमें से 316 पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं शामिल हैं। इसके अलावा 9 जम्मू-कश्मीर बैंक, 37 येस बैंक और 99 शाखाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हैं।
बता दें कि इस बार आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसमें अंगूठे के निशान भी स्कैन किए जाएंगे। बैंक शाखाओं से रजिस्ट्रेशन कराने की फीस 220 रुपए रखी गई है। वहीं एनआरआई पीएनबी के माध्यम से 1520 रुपए शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए jkasb.nic.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यात्रा के लिए जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 13 साल से अधिक और 70 साल से नीचे की उम्र के लोग ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 6 महीने से अधिक की गर्भवती महिला इस यात्रा पर नहीं जा सकेगी। गौरतलब है कि इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है। 62 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा।