Tunnel Accident: रैट माइनर्स की टीम ने अब तक की 5 मीटर की खुदाई

|
Tunnel Accident: रैट माइनर्स की टीम ने अब तक की 5 मीटर की खुदाई

Uttarkashi News। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए पिछले 16 दिनों से रेस्क्यू अभियान जारी है। सोमवार को हॉरिजेंटल ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन के फेल हो जाने के रैट होल माइनिंग एक्सपर्ट को खुदाई के लिए बुलाया गया। 

वहीं इसके अलावा सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। बताया ये जा रहा है कि 12 रैट माइनर्स की टीम ने अब तक करीब 4 से 5 मीटर खुदाई की है। वहीं इसके अलावा सुरंग के ऊपर से हो रही वर्टिकल ड्रिलिंग भी 42 मीटर हो चुकी है। बता दें मजदूरों को ऊपर से रेस्क्यू करने के लिए कुल 86 मीटर खुदाई की जरूरत है।

Tags

Share this story

featured

Trending