कार्यकर्ताओं से फीडबैक, बागियों से चर्चा, MP में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का देर रात तक सियासी गुरुमंत्र

|
कार्यकर्ताओं से फीडबैक, बागियों से चर्चा, MP में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का देर रात तक सियासी गुरुमंत्र

संवाददाता अंकित कुमार

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी कार्यक्रम के ऐलान के बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस के आला-कमान के नेता जमकर दौरा कर रहे हैं। सत्तासीन भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में हुंकार भरने कई केंद्रीय मंत्री भी रैलियां कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से पार्टी के कद्दावर नेता माहौल बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह मध्य प्रदेश पहुंचे।

टिकट बंटवारे के बाद शाह के इस दौरे को डैमेज कंट्रोल और माहौल बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कई संभागों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और कथित तौर पर बगावत की आशंका वाले नेताओं से भी बातचीत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मध्यप्रदेश स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में देर रात तक चली। इस दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन अमित शाह शनिवार देर रात जबलपुर और छिंदवाड़ा होते हुए देर रात भोपाल पहुंचे। वह स्टेट हैंगर से सीधे प्रदेश पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

इन दोनों संभागों में आने वाली विधानसभा की 36 सीटों को लेकर श्री शाह ने विस्तार से फीडबैक लिया। उन्होंने पार्टी के कथित बागियों से भी चर्चा की और उनकी बात ध्यान से सुनकर उन्हें पार्टी के हित में कार्य करने की सलाह दी। शाह ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह भी पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

Tags

Share this story

featured

Trending