Vegetable Price: टमाटर ही नहीं बाजार में बढ़ गए हैं इन 3 चीजों के भाव, अभी और बिगड़ेगा बजट

नई दिल्ली: महंगाई जमकर तांडव मचा रही है। टमाटर, अदरक, जीरा के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले 40 किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं। थोक भाव की बात करें तो थोक में 50 से 75 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 120 किलो तक पहुंच गया है।
चेन्नई में हरी मिर्च 200 रुपए किलो हो गई है। वहीं कई शहरों से इससे भी ज्यादा भाव हो गया है। सबसे पहले टमाटर की बात करते हैं, देश के तमाम शहरों में टमाटर 100 रुपए किलो से ऊपर बना हुआ है। कुछ शहरों में तो भाव 150 रुपए किलो तक पहुंच गया है। एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर में मंगलवार को टमाटर का थोक भाव 60-120 रुपए किलो था।
बारिश के कारण फसल खराब होने और सप्लाई में दिक्कत से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। वहीं अदरक की कीमत 300 रुपए किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा जीरा 500 रुपए किलो हो गया है। इस बीच मिर्च की कीमत में अचानक तेजी देखी जा रही है। अगर इंदौर की बात करें तो 120 रुपए किलो तक मिर्च का भाव पहुंच गया है। व्यापारियों के मुताबिक फसल खराब होने से हरी मिर्ची की आवक मंडी में कम हो गई है। अभी मध्य प्रदेश के बड़वानी ओर गुजरात से मिर्ची आ रही है।