PM नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और मंत्रियों के साथ की बैठक
Updated: Dec 14, 2023, 13:34 IST
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की।
हालांकि इस बैठक को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि बुधवार को हुई घटना के संबंध में दोनों सदनों के हालात और विपक्षी दलों के रवैये को लेकर सरकार और पार्टी किस तरह से आगे काम करे, इसकी रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा हुई है।