दिल्ली के सीएम केजरीवाल से तिहाड़ में मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री मान, 15 अप्रैल की तारीख तय
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की तिहाड़ जेल के अंदर होने वाली मुलाकात को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है. पंजाब पुलिस के एडीजी ए.के. पांडे ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकरियों के साथ बैठक की.
जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग के बाद ADG पंजाब तिहाड़ से निकल चुके हैं. वहीं तिहाड़ जेल ने सीएम भगवंत मान कार्यालय को जानकारी दे दी है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मुलाकात के लिए आ सकते हैं.
तिहाड़ जेल में शुक्रवार की बैठक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान की मुलाकात को लेकर हुई. दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल आने वाले हैं. इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस के एडीजी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली जिसमें मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल, उनकी सुरक्षा और जेल मैनुअल को लेकर चर्चा हुई.
सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट और पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यू किया. तिहाड़ प्रशासन ने पंजाब सीएम कार्यालय को जानकारी दे दी है कि अगले हफ्ते वह 15 अप्रैल को मुलाकात के लिए जेल आ सकते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को वैध ठहराने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. केजरीवाल ने SC में ना सिर्फ हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है बल्कि आम चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए जल्द रिहाई की मांग भी की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा. हालांकि, बेंच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से 10 दिन तक पूछताछ की. उसके बाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.