दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, सर्दी का बढ़ा असर

|
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, सर्दी का बढ़ा असर

Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में रात से बारिश हो रही है। इसी के साथ ठंड भी बढ़ गई है। ठंड के बीच शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश कहीं कम तो कहीं ज्यादा देर रात जारी रही। यूपी के कुछ जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ से मैदान तक हुई वर्षा से गलन और ठंड गई है, किसानों को अब फसलों की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। सरसों की फसल को थोड़ा नुकसान हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, किसानों को ध्यान देना होगा कि खेत में पानी जमा न हो। यदि वर्षा लगातार हुई और खेत में पानी जमा रहा तो नुकसान हो सकता है।

दिल्ली में उजवा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानी डा. समरपाल का कहना है कि अभी गेहूं हो या सरसों, सभी में सिंचाई की जरूरत थी। ऐसे में यह बारिश फसलों के लिए अमृत समान है। बताया कि आमतौर पर भूजल या नहरी पानी से की जाने वाली सिंचाई मृदा की ऊपरी परत के जितनी नीचे जाती है, वर्षा का पानी उससे काफी अधिक नीचे तक रिसकर पहुंचता है। इससे मिट्टी में नमी लंबे समय तक रहती है।

बागवानी विज्ञानी का कहना है कि वर्षा से बागवानी फसल को फायदा है, लेकिन ध्यान रहे कि पानी एक जगह एकत्र न होने पाए। गोभीवर्गीय सब्जी के लिए वर्षा फायदेमंद है। इसमें फूल गोभी, पत्ता गोभी व ब्रोकली आता है। पालक, धनिया व मेथी जैसी पत्तेदार सब्जियों के लिए भी वर्षा लाभकारी है। गाजर, मूली व सलगम के लिए यह उतना फायदेमंद नहीं है, लेकिन उनको कोई नुकसान भी नहीं होगा।जम्म-कश्मीर से लेकर मप्र तक वर्षा हुई। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। 

Tags

Share this story

featured

Trending